दुष्कर्म के आरोपी महंत और सहयोगी का निकाला जुलूस:रीवा में सिविल लाइन थाने से जिला न्यायालय तक पैदल ले गई पुलिस; वकील बोले- इसे फांसी दी जाए

रीवा के सर्किट हाउस में छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी महंत और सहयोगी का पुलिस ने जुलूस निकाला है। महंत सीताराम दास उर्फ समर्थ त्रिपाठी को 30 मार्च की शाम सिंगरौली बस स्टैंड से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दो जिलों की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी को बस स्टैंड के पास एक दुकान से गिरफ्तार किया गया है।
31 मार्च की दोपहर को मुख्य आरोपी महंत व सहयोगी विनोद पाण्डेय को सिविल लाइन थाने से जुलूस निकालते हुए पैदल न्यायालय ले जाया गया। इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट के सामने पुलिस ने दो दिन की रिमांड मांगी थी। इसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
फांसी दो, फांसी दो के लगे नारे
महंत सीताराम दास को जब पुलिस कोर्ट में पेश करने पहुंची तो अंदर वकीलों ने घेर लिया। पुलिस बल भी तैनात रहा। कोर्ट में खुद एएसपी शिवकुमार वर्मा, सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा सहित पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों को सुरक्षित जज के पास ले जाया गया। फिर भी वकीलों ने फांसी दो, फांसी दो के नारे लगाए।
नईगढ़ी क्षेत्र के अकौरी में आरोपी विनोद का मकान तोड़ा
गुढ़ कस्बा स्थित महंत सीताराम दास के मकान को तोड़ने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी नईगढ़ी क्षेत्र के अकौरी गांव पहुंचे। जहां दूसरे आरोपी विनोद पाण्डेय के घर को ढहा दिया है।