गैलीलियो और टीना ढूंढ रहे ब्लैक बग:गुना में तीन हिरणों के धड़ तलाशने बुलाई STR की टीम; जंगल में कर रहे सर्चिंग

पुलिस हत्याकांड मामले में ब्लैक बक के तीन धड़ गायब हैं। इन्हें तलाशने के लिए होशंगाबाद के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और सागर से स्निफर डॉग स्क्वॉड बुलाए गए हैं।गैलीलियो और टीना नाम के ये डॉग आरोन के जंगल में सर्चिंग कर रहे हैं।
वन विभाग के रेंजर सुधीर शर्मा ने बताया कि घटना के बाद मौके से ब्लैक बक यानी काले हिरणों के शव और अवशेष मिले थे। कुछ अवशेष नहीं थे। उनकी सर्चिंग चल रही है। इसके लिए सागर और होशंगाबाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डॉग स्क्वाड की टीमें आई हैं। 8 टीमें सर्चिंग में लगाई गई थीं। गुना के सभी रेंजर्स के नेतृत्व में टीमों ने अलग-अलग रास्तों पर सर्चिंग की थी, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। लगातार प्रयास जारी हैं कि उनके अवशेष जल्द मिल जाएं।
तीन धड़ की तलाश जारी
रेंजर ने बताया कि घटना के बाद मौके से तीन ब्लैक बक के सिर, एक मादा ब्लैक बक का सिर और शरीर, एक मोर मिला था। तीन सिरों के धड़ गायब हैं। उनकी ही तलाश की जा रही है। वन विभाग के अफसरों के अनुसार जंगल में काले हिरण नहीं होते हैं। ये खेतों और मैदानी इलाकों में ही पाए जाते हैं, क्योंकि वहां पानी और खाना आसानी से उपलब्ध हो जाता है, इसलिए इन शिकारियों ने संभवतः भादौर इलाके या उसके आस-पास से ही हिरणों का शिकार किया होगा। उस बेल्ट में ही बड़ी संख्या में हिरण पाए जाते हैं।
ये है मामला
बता दें कि 13-14 मई की दरमियानी रात हिरणों के शिकार को लेकर शिकारियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। शिकारी हिरणों और मोर का शिकार कर गांव ले जा रहे थे। इसी दौरान शहरोक और सगा बरखेड़ा के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। वहीं, एक शिकारी मौके पर ही मारा गया था। पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। बाकी दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।