जबलपुरः सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को कलेक्टर ने बताई संविधान की विशेषताएं

जबलपुर (सेट न्यूज़)। यूपीएससी एवं एमपी पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने युवाओं के लिये लिये संचालित की जा रही ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन शुक्रवार को एक बार फिर शिक्षक की भूमिका में नजर आये।
श्री सुमन ने युवाओं को भारतीय संविधान की प्रस्तावना, संविधान की विशेषतायें, नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य तथा राजव्यवस्था पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने युवाओं के प्रश्नों के जबाब दिये, उनकी जिज्ञासा का समाधान किया तथा यूपीएससी परीक्षा की तैयारियों को लेकर अपने अनुभव भी साझा किये।
एक मार्च से पंडित लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल के सभागार में लगाई जा रही ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास में करीब दौ सौ युवाओं को सिविल सेवा परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जा रही है। ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास को कलेक्टर की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालन्दा के सहयोग से प्रारम्भ किया गया है।