MP: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन भरने आज से लगेंगे शिविर

 MP: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन भरने आज से लगेंगे शिविर
SET News:

पोर्टल एवं मोबाइल एप पर ऑनलाइन भरे जायेंगे आवेदन

जबलपुर (सेट न्यूज़)। महिलाओं के आर्थिक स्वा बलंबन तथा उनके एवं उनपर आधारित बच्चों के स्वास्य्रत और पोषण स्तर में सुधार के उद्देश्यक से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के आवेदन भरने आज शनिवार 25 मार्च से 30 अप्रैल तक जिले की ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्र के वार्डो में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। शिविरों के आयोजन के लिए जनपद पंचायत वार एवं नगरीय निकाय वार सूक्ष्म् स्तेर पर कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत पहले उन स्थाजनों पर शिविर लगाये जायेंगे जहॉं पात्र महिलाओं की संख्याा अपेक्षाकृत अधिक है। शिविरों का शुभारंभ सुबह 8 बजे से होगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एम एल मेहरा के अनुसार मुख्यंमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आवेदन पत्र भरने आयोजित शिविरों में आवेदन भरने के साथ-साथ जिन पात्र महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं है उनके बैंक खातों को आधार से लिंक किया जायेगा। जिनके खाते नहीं है उनके बैंक खाते खोले जायेगें तथा समग्र आईडी से ई-केवायसी की जायेगी। श्री मेहरा ने बताया कि शिविरों में पात्र महिलाओं के आवेदन वेब पोर्टल पर तथा मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जायेंगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुसार मुख्यामंत्री लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र भरने शिविरों में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी एवं वार्ड प्रभारियों एवं स्थाभनीय अमले की ड्यूटी लगाइ्र गई है। इसके अलावा कलस्टमर अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में लगाये जा रहे शिविरों की मानीटरिंग करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत पात्र महिलाओं को इन शिविरों में आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर आना होगा। उन्होरनें बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं से आवेदन फार्म करवाने के लिये जिले की सभी ग्राम पंचायत तथा नगरीेय क्षेत्र के 127 वार्डों तथा नगर निगम जबलपुर के 79 वार्डो में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी के मुताबिक आवेदन फार्म भरने के लिये आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया की आज 25 मार्च से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्रों के परीक्षण के बाद अनन्तिम सूची एक मई को जारी की जायेगी। अन्तिम सूची पर दावे-आपत्तियां प्राप्त करने के लिये 15 मई तक की तिथि निर्धारित की गई है। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 16 से 30 मई तक किया जायेगा। पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी की जायेगी और 10 जून 2023 से पात्र बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये की राशि डालना प्रारंभ होगा। इस योजना में प्रतिमाह 10 तारीख को बहनों के खाते में राशि डाली जायेगी।

Related post