MP: वकील हड़ताल खत्म करें, उनकी समस्या दूर की जाएगीः न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी

 MP: वकील हड़ताल खत्म करें, उनकी समस्या दूर की जाएगीः न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी
SET News:

जबलपुर (सेट न्यूज़)। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी ने एमपी स्टेट बार कौंसिल के प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया है कि वे मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के स्वतः संज्ञान आधारित आदेश का पालन सुनिश्चित करें। हड़ताल खत्म करने के साथ ही उनकी समस्या दूर करने सकारात्मक कदम उठाया जाएगा। स्टेट बार कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे स्टेट बार चेयरमैन प्रेम सिंह भदौरिया, मानद सचिव राधेलाल गुप्ता, पूर्व चेयरमैन विवेक सिंह, सदस्य सुनील गुप्ता व जय प्रकाश मिश्रा के साथ प्र्रतिनिधि मंडल के सदस्य बतौर दिल्ली गए थे। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डी वाय चंद्रचूड़ से मुलाकात करनी थी। लेकिन उनके मदुरै प्रवास की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई। लिहाजा, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे चरण में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जे के माहेश्वरी से मुलाकात की गई। उन्होंने मध्यप्रदेश के वकीलों की समस्या को पूरी गंभीरता से सुना। साथ ही आश्वस्त किया कि अधिवक्ता समुदाय को हलकान होने की आवश्यकता नहीं है। वह आंदोलन का रास्ता छोडकर बातचीत के जरिये हल निकालने की दिशा में प्रवृत्त हो।

Related post