एमपीः आज बंद लेकिन सोमवार से पुनः प्रारंभ होगी ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया

 एमपीः आज बंद लेकिन सोमवार से पुनः प्रारंभ होगी ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया
SET News:

सर्वर में आई तकनीकी खामियों की वजह से ऑनलाइन नहीं भरे जा सके फार्म

जबलपुर (सेट न्यूज़ )। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के आवेदन अब कल सोमवार 27 मार्च से लिये जायेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एम एल मेहरा के अनुसार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया शनिवार से प्रारंभ की गई थी। इसके लिये ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगाये गये शिविरों में पात्र महिलाओं का सुबह से ही पहुंचना प्रारंभ हो गया था। लेकिन कुछ समय बाद सर्वर में आई तकनीकी खामियों की वजह से ऑनलाइन भरे जाने की बजाय शिविरों में आई महिलाओं से ऑफलाइन आवेदन लिये गये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोर्टल की तकनीकी खामियों को राज्य स्तर से दुरूस्त किया जा रहा है। इस वजह से जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रविवार 26 मार्च को शिविरों का आयोजन नहीं किया जायेगा। आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया सोमवार 27 मार्च से जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पुनरू प्रारंभ की जायेगी। श्री मेहरा ने बताया कि पहले दिन ऑफलाइन लिये गये आवेदनों को पोर्टल में सुधार होते ही ऑनलाइन दर्ज किया जायेगा। इस दौरान संबंधित आवेदिकाओं को भी उपस्थित रहना होगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के पहले दिन शनिवार को लगाये गये शिविरों में 709 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किये जा सके हैं।

Related post