।। जबलपुर।। धूमधाम से निकला जवारा शोभायात्रा, बड़ी खेरमाई मंदिर का 371वें वर्ष का विसर्जन समारोह

जबलपुर (सेट न्यूज)। बड़ी खेरमाई माता का जवारा विसर्जन समारोह भव्य शोभायात्रा के साथ बैंड बाजे नगाड़ा की गूंज के साथ निकला। एक किलोमीटर लंबे चल समारोह में बडी संख्या में श्रद्धालु जन शामिल हुए। चल समारोह में ग्यारह सौ महिलाएं जवारा के घाट को उठाए हुए जब सड़कों पर निकली, तो लगा कि संपूर्ण मार्ग हरीतिमा से सराबोर हो गया। चल समारोह में 300 से अधिक मां खेरमाई के भक्त बाना धारण किये जब निकले तो भक्तों में श्रद्धा एवं उमंग का संचार हो गया।
मंदिर की परंपरा के अनुसार आदिवासी पंडा खड्ग छप्पड़ लिए देवी के भाव लिए जनआकर्षण का केंद्र थे। शोभायात्रा खेरमाई मंदिर से प्रारंभ होकर हनुमानताल तमरहाई चोक मिलोनीगंज चोक घोड़ा नक्कास होते हुए हनुमानताल में विसर्जन सम्पन्न हुआ। शोभायात्रा में शरद अग्रवाल, आशीष त्रिवेदी, शशिकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल पाल, असीम त्रिवेदी, जय कांत उपाध्याय, सुरेश आहूजा, महेंद्र जांगड़े, नलिन कांत बाजपाई, ब्रजेश दुबे, लल्लू रैकवार, डीपी गूजर, रामजी विश्वकर्मा, राहुल केसरवानी, हरशुल त्रिवेदी, दीपचंद साहू, अपूर्व त्रिवेदी, रमाकांत शास्त्री आदि उपस्थित थे।