।। जबलपुर।। महिलाओं को अपने बैंक खाते को सक्रिय करने, आधार व मोबाइल नम्बर जुड़वाना होगा

जबलपुर (सेट न्युज़)। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जिले में महिलाओं के बैंक खाते सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ- साथ सभी बैंकों में खोले जा रहे हैं। यह जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक उमेन्द्र सिंह ने दी है। उन्होंने कहा है कि जिन महिलाओं के बैंक खाते पहले से बैंक में खुले हैं, परंतु लेनदेन नहीं होने के कारण वे निष्क्रिय हो गये हैं, तो महिलायें स्वयं का आधार एवं मोबाइल नम्बर जुड़वाकर अपने बैंक खाते को सक्रिय करवा सकती हैं। इससे लाड़ली बहना योजना की राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा हो सकेगी। इसके साथ ही खाता खोलते समय एटीएम डेबिट कार्ड और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी बैंक से प्रदान की जा सकती है।
सीएससी सेंटर को कराया सील
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र प्राप्त करने लगाये जा रहे शिविरों का निरीक्षण करने आज बुधवार को बरेला पहुँचे कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने वार्ड क्रमांक बारह स्थित ऑनलाइन कियोस्क एवं कॉमन सर्विस सेंटर को सील करा दिया है। नमामि पेन कार्ड सेंटर एंड ऑनलाइन सर्विसेज नाम के इस कियोस्क सेंटर के विरुद्ध यह कार्यवाही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं की ई-केवायसी करने में रुचि नहीं दिखाये जाने पर की गई। इस सेंटर द्वारा नौ मार्च से अभी तक केवल 17 महिलाओं की ही ई-केवायसी की गई थी। कलेक्टर श्री सुमन ने निरीक्षण के दौरान इस कॉमन सर्विस एवं एमपी ऑनलाइन सेंटर के संचालक से लाडली बहना योजना में पात्र महिलाओं की अभी तक की गई ई-केवायसी और ऑनलाइन दर्ज हुये आवेदनों का ब्यौरा लिया। उन्होंने ई-केवायसी की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा इस सेंटर को फौरन सील करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिये। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम जबलपुर पी.के. सेन गुप्ता, तहसीलदार बरेला रश्मि चतुर्वेदी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रियंका झारिया एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।