।। जबलपुर।। बैंक की अप्रेंटिस की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 अप्रैल

जबलपुर (सेट न्युज़)। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 5 हजार अप्रेंटिस की भर्ती की जा रही है। पात्र आवेदक अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अप्रैल तक कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर देखी जा सकती है। अप्रेंटिस के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष के बीच होनी चाहिये। इसमें एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूबीडी आदि वर्ग के लिए भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप छूट मिलेगी। यह जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक उमेन्द्र सिंह ने दी है।