।। जबलपुर ।। अष्टमी के मौके पर पुलिस कप्तान ने लिया बड़ी खेरमाई माता का अशीर्वाद

जबलपुर (सेट न्युज़)। बड़ी खेरमाई मंदिर के सैकड़ों वर्षों की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी मां जगदम्बा बड़ी खेरमाई माता का वैदिक रीति से विशेष पूजन आराधना महागौरी स्वरूप में किया गया। इस विशेष पूजन के अवसर पर नवागत पुलिस कप्तान टीके विद्यार्थी की विशेष उपस्थित रही, जिन्होंने मां बड़ी खेरमाई से नगर में अमन चैन शांति की कामना की। इस अवसर पर ट्रस्ट के आशीष त्रिवेदी, अनिल पॉल, सुरेश आहूजा आदि उपस्थित रहे।