।। जबलपुर ।। श्रीगुरू सिंह सभा के चुनाव एक माह में करायें, कलेक्टर जलपुर को हाईकोर्ट का आदेश

 ।। जबलपुर ।। श्रीगुरू सिंह सभा के चुनाव एक माह में करायें, कलेक्टर जलपुर को हाईकोर्ट का आदेश
SET News:

जबलपुर, (सेट न्यूज़)। कलेक्टर जबलपुर को मप्र उच्च न्यायालय के जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने आदेश दिए हैं कि मदन महल गुरुद्वारे की श्रीगुरू सिंह सभा के चुनाव एक माह के भीतर कराएं। इस प्रकरण में याचिकाकर्ता परमजीत सिंह भंगू ने स्वयं पैरवी की। उन्होंने बताया कि श्री गुरु सिंह सभा प्रेम नगर मदन महल में अंतिम चुनाव 9 अगस्त 2015 को हुए थे, उसके बाद एक बार भी चुनाव नहीं हुआ। रजिस्ट्रार जबलपुर द्वारा 2020 और 2021 में चार बाद चुनाव कराने के आदेश दिए, लेकिन चुनाव नहीं कराए गए, इसलिए न्यायालय में याचिका दायर की गई।

Related post