।। जबलपुर ।। ई-केवायसी में लापरवाही बरतने पर सीएससी सील

जबलपुर, (सेट न्यूज़)। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं की ई-केवायसी में लापरवाही बरतने पर एसडीएम जबलपुर पीके सेन गुप्ता ने बरगी में एक कॉमन सर्विस सेंटर को सील कर दिया है। श्री सेन गुप्ता शनिवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने लगाये जा रहे शिविरों का निरीक्षण करने बरगी पहुँचे थे। इस दौरान उन्होनें बरगी में रत्नेश पटेल द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर का भी निरीक्षण किया और ई-केवायसी में रूचि नहीं दिखाये जाने पर सेंटर को सील कर दिया। एसडीएम श्री सेन गुप्ता ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर संचालक द्वारा कार्य में गति लाने का वादा किये जाने पर दोपहर बाद इसे वापस खोलने की अनुमति दे दी गई।