।। जबलपुर ।। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 ।। जबलपुर ।। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
SET News:

जबलपुर, (सेट न्यूज़)। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा हवाबाग महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के जिलहरी घाट स्थित गुरुधाम में लगाये जा रहे, सात दिवसीय शिविर में शनिवार को नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस समिति के कार्यकारिणी सदस्य सुनील गर्ग एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श दाता तेज सिंह ठाकुर ने स्वयंसेवकों को नशे के दुष्परिणाम और इससे मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की अध्यापिका डॉ. जयश्री दीक्षित, डॉ. पाठक भी उपस्थित थीं।

Related post