।। जबलपुर।। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के जिले में अबतक एक लाख 16 हजार आवेदन हुये ऑनलाइन

 ।। जबलपुर।। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के जिले में अबतक एक लाख 16 हजार आवेदन हुये ऑनलाइन
SET News:

जबलपुर (सेट न्यूज़)। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के जिले में ऑनलाइन दर्ज हुये आवेदनों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुँच गई है। योजना के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जा रहे शिविरों में आज शनिवार को रात 8 बजे तक 18 हजार 445 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 1 लाख 16 हजार 130 पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज किये जा चुके हैं।
जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 25 मार्च से प्रारम्भ की गई थी। आवेदन प्राप्त करने जिले ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर शिविर लगाये जा रहे हैं।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि योजना के तहत शनिवार की रात 8 बजे तक पिछले सात दिनों में कुल दर्ज हुये आवेदनों में से नगर निगम जबलपुर में 27 हजार 500, जनपद पंचायत मझौली में 13 हजार 947, जनपद पंचायत पाटन में 11 हजार 696, जनपद पंचायत शहपुरा में 11 हजार 655, जनपद पंचायत जबलपुर में 11 हजार 154, जनपद पंचायत सिहोरा में 10 हजार 511, जनपद पंचायत कुंडम में 10 हजार 205, जनपद पंचायत पनागर में 9 हजार 263, नगर पालिका सिहोरा में 3 हजार 269, नगर परिषद पाटन में 1 हजार 147, जबलपुर केंट में 1 हजार 006, नगर परिषद मझौली में 992, नगर परिषद कटंगी में 955, नगर परिषद बरेला में 890, नगर परिषद शहपुरा में 730, नगर पालिका पनागर में 665 तथा नगर परिषद भेड़ाघाट में 545 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शिविरों के माध्यम से पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने की प्रक्रिया 30 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगी।

Related post