।। जबलपुर।। दिव्‍यांगजनों की जिला स्‍तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता कल

 ।। जबलपुर।। दिव्‍यांगजनों की जिला स्‍तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता कल
SET News:

जबलपुर, (सेट न्यूज़)। जिले में दिव्यांगजनों की प्रतिभा को निखारने, उन्हें अवसर प्रदान करने एवं समाज में उन्हें बराबरी का अवसर मुहैया करने के उद्देश्य से आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा है। यह प्रतियोगिता दो चरणों में पूर्ण होगी।
प्रथम चरण में जिला स्तर पर प्रतियोगिता 8 अप्रैल को मानस भवन में आयोजित कराई जायेगी तथा दूसरे चरण में जिला स्तर पर चयनित दिव्यांगों के मध्य प्रतयोगिता का आयोजन राज्य स्तर पर भोपाल में किया जायेगा।
प्रभारी संयुक्‍त संचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण आशीष दीक्षित ने यह जानकारी देते हुये बताया कि यह आयोजन महिला एवं पुरूष वर्ग में होगा, जिसमें दो श्रेणियों पुरूषों के लिये 40 किग्रा एवं उससे अधिक तथा 60 किग्रा, तथा उससे अधिक होगा। इसी प्रकार महिलाओं के लिये 35 किग्रा एवं उससे अधिक तथा 50 किग्रा तथा उससे अधिक होगा। राज्य स्तर पर फाईनल में पहुंचे पुरूष एवं महिल्रा दोनों वर्ग में स्वर्ण, रजत पदक तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगें। राज्य स्तरीय आयोजन मई माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
प्रभारी संयुक्‍त संचालक समाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण के अनुसार प्रो पंजा लीग के संस्थापक बालीवुड अभिनेत्री प्रीति झंगियानी एवं बालीवुड अभिनेता प्रवीण डबास तथा वर्ल्ड चैम्पियन पैरा आर्म रेसलिंग मनीष कुमार (विक्रम अवार्डेड) इस प्रतियोगिता विशेष रूप से दिव्यांग आर्म रैसलिंग मैच में भाग लेगें। साथ ही संदीप रजक आयुक्त निःशक्तजन मध्यप्रदेश भी प्रतियोगिता में उपस्थित रहेगें।

Related post