( जबलपुर ) शातिर नकबजन कन्हैया सोनी साथियों सहित पकडा गया, चोरी के 2 लाख कीमती के सोने चांदी के जेवर एवं मूर्तियॉ जप्त

जबलपुर (SET NEWS)। थाना संजीवनी नगर में 11 अप्रैल की रात लगभग 8-30 बजे संगीता तिवारी उम्र 62 वर्ष निवासी पीएचई कालोनी संजीवनी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगासागर में शिक्षक के पद पर है दिनंाक 7-4-23 की शाम लगभग 5 बजे वह मैहर गई थी। घर पर कोई नहीं था दिनंाक 9-4-23 की रात लगभग 10-30 बजे वापस आयी बाहर के गेट का ताला खोलकर देखा मेन दरवाजे का इंटरलॉक टूटा था अंदर सामान बिखरा पडा था आलमारी पेटी दीवान खुले हुये थे, आलमारी के लॉकर खुला था सामान चैक करने पर वीडियो कॉन कम्पनी की एलईडी टीव्ही, लक्ष्मी की मूर्ति के नीचे रखे 40 हजार रूपये और गुल्लक में रखे 5 हजार रूपये, पूजा रूम मे रखे चांदी के 3 छत्र, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, आलमारी में रखे सोने की 4 जोड़ी कान के टाप्स, लाकेट, पेण्डल जिसमें छोटे छोटे मोती जैसी डोरी में लगे है, एक चैन, 2 चूड़ी, चांदी की पायल, गायब थे कोई अज्ञात चोर इंटरलॉक तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर नगदी तथा अन्य सामान चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना संजीवनी नगर एवं क्राईम ब्रांच की गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, दौरान तलाश पतासाजी के क्राईम ब्रांच को विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एलईडी टीव्ही लिये कछपुरा ब्रिज के नीचे खडा है जो बहुत की कम कीमत में एलईडी टीव्ही बेचने की बात कर रहा है समवतः टीवी चोरी की है। सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति जो कि एलईडी टीव्ही लिये हुये था पकडा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम कन्हैया सोनी पिता कमल सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी न्यू कालोनी चेरीताल कोतवाली बताया। टीव्ही के सम्बंध में पूछताछ करने पर निवासी पीएचई कालोनी संजीवनीनगर स्थित एक घर से उक्त टीव्ही तथा जेवर एवं चांदी की मूर्तियॅा अपने साथी चिक्की उर्फ संदीप विश्वकर्मा, एवं 17 वर्षिय लडके के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया, चिक्की उर्फ संदीप पिता सत्यनारायण विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी न्यू कालोनी चेरीताल तथा 17 वर्षिय अपचारी बालक को अभिरक्षा मे लेते हुये निशादेही पर चुराये हुये सोने के 2 कडे , 1 चेन, चांदी की गणेशजी-लक्ष्मी जी की मूर्ति, छोटे छत्र मुकुट, पायल एवं 1 कैमरा कीमती लगभग 2 लाख रूपये का जप्त करते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी की गयी है। उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी कन्हैया थाना कोतवाली का निगरानी बदमाश है जिसके विरूद्ध लगभग 40 अपराध पंजीबद्ध हैं।