मध्यप्रदेश # कपिल सिब्बल ने किया अधिवक्ताओं से इंसाफ के सिपाही मुहिम से जुड़ने का आह्वान

देश में 15 लाख वकीलों को जोड़ने का लक्ष्य
जबलपुर। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मध्यप्रदेश के सभी अधिवक्ताओं से इंसाफ के सिपाही मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज जिस ओर देश जा रहा है, उसमें बदलाव की सख्त जरूरत है। वैश्विक इतिहास गवाह है कि जब भी कहीं बदलाव आया, वो वकीलों के द्वारा ही आया है। उन्होंने उन्होंने कहा कि पूरे देश में 15 लाख वकीलों को जोड़ने का लक्ष्य है। वे शनिवार को जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल खरे, हाईकोर्ट बार अध्यक्ष संजय वर्मा, स्टेट बार कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी, पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर, विधायक लखन घनघोरिया, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू मंचासीन रहे।
आवाज उठाना जरूरी
कपिल सिब्बल ने कहा कि सामाजिक, राजनीति व आर्थिक अन्याय के खिलाफ लड़ना और आवाज उठाना जरूरी है। वर्तमान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता को छीनना और खुलेआम करप्शन में लीन सरकार के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है। चुप रहने से बदलाव नहीं आएगा।
आवाज उठाना जरूरी
कपिल सिब्बल ने कहा कि सामाजिक, राजनीति व आर्थिक अन्याय के खिलाफ लड़ना और आवाज उठाना जरूरी है। वर्तमान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता को छीनना और खुलेआम करप्शन में लीन सरकार के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है। चुप रहने से बदलाव नहीं आएगा।
देश को एकसूत्र में बांधने का लक्ष्य
विवेक तन्खा ने कहा कि इंसाफ के सिपाही के जरिए पूरे देश को एकसूत्र में बांधने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सिब्बल एक निडर अधिवक्ता के साथ देशप्रेमी भी हैं। सिब्बल ही ऐसे व्यक्ति हैं जो सीबीआई, ईडी और अन्याय की खुलकर आलोचना कर सकते हैं।
बार के लिए स्वर्णिम अवसर
जिला बार अध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने कहा कि वरिष्ठ विधिवेत्ता कपिल सिब्बल की उपस्थिति बार के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने कपिल सिब्बल के विधि क्षेत्र में उनके योगदान और राजनीतिक जीवन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा ने 10-10 लाख रुपए जो बार को दिए हैं, उसका उपयोग अधिवक्ता कल्याण के लिए किया जाएगा।