जबलपुर # साकेत नर्सिंग होम का पंजीयन समाप्त

 जबलपुर # साकेत नर्सिंग होम का पंजीयन समाप्त
SET News:

जबलपुर। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने तय समय के भीतर नवीनीकरण के लिये आवेदन नहीं करने पर यादव कॉलोनी, जबलपुर स्थित साकेत नर्सिंग होम का पंजीयन तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने मध्यप्रदेश रूजोपचार्य गृह तथा रूजोपचार सबन्धी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 एवं नियम 1997 के प्रावधानों के तहत आज शनिवार को जारी पंजीयन समाप्ति के आदेश में साकेत नर्सिंग होम के प्रबंधन को नये मरीजों को भर्ती न करने तथा पुराने भर्ती मरीजों का समुचित उपचार उपलब्ध कराकर डिस्चार्ज करने के निर्देश दिये है।

Related post