मध्यप्रदेश # मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा स्टेट बार का प्रतिनिधि मंडल, वकीलों की समस्याओं पर होगी चर्चा

 मध्यप्रदेश # मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा स्टेट बार का प्रतिनिधि मंडल, वकीलों की समस्याओं पर होगी चर्चा
SET News:

जबलपुर, सेटन्यूज़ प्रतिनिधी। मध्यप्रदेश स्टेट बार कौंसिल का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को सुबह नौ बजे राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेगा। इस दौरान वकीलों की मूलभूत समस्याओं सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही वकीलों के हितार्थ पूर्व में की गई एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट सहित अन्य घोषणाएं याद दिलाई जाएंगी।
स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन व जिला बार एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से होने वाली मुलाकात में नवागत अधिवक्ताओं को प्रदान की जाने बाली 12 हजार रुपये की राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपये किये जाने की मांग की जाएगी। ऐसा इसलिए क्योकि समय के हिसाब से महंगाई कई गुना बढ़ गई है, जिससे नवागत अधिवक्ताओं को मिलने बाली राशि बहुत ही कम है। इसके साथ ही अधिवक्ता डेथ क्लेम की राशि भी बढ़ाये जाने की मांग की जाएगी। जितनी राशि बार कौंसिल प्रदान करता है, उतनी ही राशि का भुगतान सरकार भी करे। इसके साथ ही अधिवक्ताओं का सामूहिक बीमा योजना कराए जाने पर बल दिया जाएगा व वकीलों की अन्य समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा, ताकि वकीलों के हित में सरकार कुछ निर्णय ले।
आरके सिंह सैनी ने बताया कि मुख्मंत्री से मुलाकात करने बाले प्रतिनिधि मंडल में चेयरमेन प्रेम सिंह भौदौरिया, वाइस चेयरमेन आरके सिंह सैनी, सदस्य राजेश पांडे, जितेंद्र शर्मा, राजेश शुक्ला, डॉ. विजय चौधरी, अखंड प्रताप सिंह, जय प्रकाश मिश्रा और राजेश व्यास शामिल रहेंगे।

Related post