मध्यप्रदेश # एमपी ट्रांसको ने 132 केव्ही सबस्टेशन अमरवाड़ा में ऊर्जीकृत किया 63 एमव्हीए ट्रांसफार्मर

छिंदवाड़ा जिले की पारेषण क्षमता में बढ़ोत्तरी
जबलपुर, सेटन्यूज़ प्रतिनिधी। एमपी ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने छिंदवाड़ा जिले स्थित अपने 132 केव्ही सबस्टेशन अमरवाड़ा में नया 63 एमव्हीए ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत कर छिंदवाड़ा जिले की पारेषण क्षमता में बढ़ोत्तरी की है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इस सफलता के लिए एमपी ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि लगभग 5 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से अमरवाड़ा क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को काफी फायदा पहुंचेगा, अब उन्हें उचित वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि 132 के व्ही सबस्टेशन अमरवाड़ा में बढ़ते हुए लोड के मद्देनजर पूर्व में स्थापित 40 एमव्हीए क्षमता के ट्रांसफार्मर के स्थान पर अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर की जरूरत महसूस हुई जिसे देखते हुए एमपी ट्रांसको ने सबस्टेशन में नया 63 एमव्हीए क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया है। इस ट्रांसफार्मर के लगने से अमरवाड़ा 132 केव्ही सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 113 एमव्हीए की हो गई है।
छिंदवाड़ा जिले की पारेषण क्षमता बढ़कर 1212 एमव्हीए हुई
मप्रपावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालन अभियंता दीपक पारधी ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से छिंदवाड़ा जिले की कुल ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर 1212 एमव्हीए की हो गई है। जिसमें 220 केव्ही साइड 320 एमव्हीए और 132 केव्ही साइड 892 एमव्हीए की स्थापित क्षमता शामिल है। मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी छिंदवाड़ा जिले में अपने 10 सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है, जिसमें 220 केव्ही के 1 सबस्टेशन और 132 केव्ही क्षमता के 9 सबस्टेशन क्रियाशील है।