जबलपुर # आईएनए की शहर में बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध आतंकियों के इनपुट पर पड़ी रेड, पूछताछ जारी

 जबलपुर # आईएनए की शहर में बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध आतंकियों के इनपुट पर पड़ी रेड, पूछताछ जारी
SET News:

जबलपुर, सेटन्यूज़ प्रतिनिधी। मध्यप्रदेश में आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर एचयूटी से जुड़े संदिग्ध 11 आतंकियों की गिरफ्तारी, फिर रिमांड पूरी होने के बाद अब जबलपुर में बड़ी कार्रवाई हुई हैं। आईएनए भारी बंदोबस्त के साथ ताबड़तोड़ अंदाज में मुस्लिम इलाकों में कई टीमों ने दबिश दी गई हैं।
साथ ही शहर के अन्य मुस्लिम क्षेत्र में भी कार्रवाई होने का दावा किया जा रहा है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। एक अधिवक्ता ए उस्मानी के घर पर भी सर्चिंग की बात सामने आई है।
जबलपुर के कई मुस्लिम इलाके से कई सिमी आतंकी और उनसे जुड़े सदस्य पकड़े जा चुके हैं। इसके अलावा सिमी खजांची का कनेक्शन गोहलपुर इलाके में भी रहा। नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी की ताजा कार्रवाई का भोपाल, छिंदवाड़ा में पकड़े गए आतंकियों से कनेक्शन है या नहीं? आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं है।

कई मार्गो में बैरीकेडिंग
लेकिन सूत्र बता रहे है कि पिछले दिनों अरेस्ट संदिग्धों की रिमांड अवधि में जो इनपुट मिले, उसके में बाद जबलपुर में बड़ा एक्शन हुआ है। जिन भी क्षेत्रों में यह कार्रवाई हो रही है, वहां बैरीकेडिंग की गई हैं। बाहरी किसी भी व्यक्ति उस मार्ग पर आने जाने नहीं दिया जा रहा है।

मीडिया कर्मियों से बदसलूकी
इस कार्रवाई के दौरान कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों से बदसलूकी भी हुई। बताया गया कि जिस क्षेत्र में रेड हुई. वहां इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया के पत्रकार पहुंचे थे। छापे वाली जगह से काफी दूर मीडिया कर्मियों को रोक दिया गया। एक पत्रकार के साथ मारपीट की कोशिश भी की गई। पुलिस कप्तान टीके विद्यार्थी से भी इस कार्रवाई के सिलसिले में जब बात करने का प्रयास किया गया, तो उनका कहना था कि यह सेंसटिव मामला है।

सुबह से था आईएनए का डेरा
आईएनए की कार्रवाई सुबह 6 बजे से जारी थी, लेकिंन रात 8 बजे रात तक जबलपुर पुलिस विभाग के कप्तान विद्यार्थी समेत कई अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं पड़ी, रात 9 बजे जब कई इलाको की घेरा बंदी करनी थी तक जाकर पुलिस विभाग को छापों की जानकारी मिली।

Related post