जबलपुर # डॉ. शची ज्योतिष भीष्म व ज्योतिष चक्रबर्ती अवॉर्ड से सम्मानित

 जबलपुर # डॉ. शची ज्योतिष भीष्म व ज्योतिष चक्रबर्ती अवॉर्ड से सम्मानित
SET News:

जबलपुर। अमेरिकन रिसर्च आर्गेनाईजेशन एवं इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन चेयरमैन दिव्या पिल्लई जी के द्वारा मुंबई के कांदिवली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में मुंबई से ज्योतिषाचार्य डॉ. शची केशरी को चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. शची को ज्योतिष भीष्म अवॉर्ड और ज्योतिष चक्रबर्ती अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
मंचासीन धर्मगुरु आदरणीय डॉ. एचएस रावत, आचार्य अनिल वत्स, थाईलैंड यूनिवर्सिटी के चान्सलर डॉ.. इटिको, उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. नंदकिशो, लखनऊ से डेपुटी कमिशनर एंफॉर्सर्मेंट तेजसकर पांडेय, मानविन्दर, अलका, हरि शर्मा, मनीष पांडे, योवराज राजोरिया, वरदा वत्स के साथ साथ सम्मेलन में अन्य विद्वानों की उपस्तिथि भी दर्ज की गई।

Related post