मध्यप्रदेश # पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव ने की पीएम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी

 मध्यप्रदेश # पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव ने की पीएम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी
SET News:

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव की एक टिप्पणी से प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है। श्री यादव ने ये टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी पर की थी लेकिन आपत्तिजनक तरीके से उनके पिता तक के बारे में बोल गए। इस पर बीजेपी ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश दौरे को लेकर पूछे गए सवाल में अरुण यादव ने यह टिप्पणी की, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है।

मुख्यमंत्री ने की निंदा
प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने भी अरुण यादव पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘आज कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय पिता जी पर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, वह उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है। यही “कांग्रेसी कल्चर”, इनकी मोहब्बत की दुकान है! मोदी जी देश का मान और देशवासियों का स्वाभिमान हैं। कांग्रेस रसातल में जा रही है और जब देश के यशस्वी और लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी का सीधे मैदान में मुकाबला नहीं कर पा रही है, तो अभद्र और असभ्य भाषा पर उतर आई है। अरुण यादव द्वारा राजनैतिक मर्यादायें तार-तार की है, आपके बयान से मध्यप्रदेश शर्मिंदा है। अरुण जी आपकी और कांग्रेस की इस कुंठा का जवाब मध्यप्रदेश की जनता देगी।’’

Related post