डिंडौरी # विकास पर्व में 86 लाख के निर्माण कार्यों का किया गया भूमि पूजन

 डिंडौरी # विकास पर्व में 86 लाख के निर्माण कार्यों का किया गया भूमि पूजन
SET News:

डिंडौरी, गणेश मरावी। विगत 16 जुलाई से प्रारंभ विकास पर्व के 18 वें दिन बुधवार को जिले में 86 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया है। जिले में विकास पर्व के दौरान 18 करोड़ 35 लाख 71 हजार रूपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया।
राज्य शासन के निर्देशानुसार नागरिकों को विकास की गतिविधियों से अवगत कराने तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्येश्य से विकास पर्व के 18 वें दिन विकासखंड अमरपुर ग्राम पंचायत जलेगांव रैयत, निघोरी रैयत और समनापुर में ग्राम पंचायत, किंवटी, मुकुटपुर, देवलपुर और समनापुर में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है।

Related post