(डिंडौरी) चिकित्सा सुविधा विहीन क्षेत्रों में संचालित होगा ”आयुष आपके द्वार योजना”

 (डिंडौरी) चिकित्सा सुविधा विहीन क्षेत्रों में संचालित होगा ”आयुष आपके द्वार योजना”
SET News:

डिंडौरी,गणेश मरावी। जिला आयुष अधिकारी डाॅ. संतोष परस्ते ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा आयुष आपके द्वार योजानांतर्गत चिकित्सा सुविधा विहीन क्षेत्रों में आयुष विभाग के मानव संसाधनों द्वारा घर-घर जाकर सामान्य वर्षा ऋतु जन्य बीमारियों एवं अन्य दैहिक विकार के निवारण के लिये आयुष औषधियों एवं दिनचर्या, ऋतुचर्या आदि के संबंध में जानकारी दी जायेगी। साथ ही आवश्यकता अनुसार आयुष औषधियों का वितरण भी किया जायेगा। 01 अगस्त 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत संबंधित संस्थाओं के क्षेत्र में जन- सामान्य के निवास स्थान तथा सामूहिक स्थानों पर विशेष रूप से वर्षाजनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, उल्टी दस्त, त्वचा के रोग, श्वास रोग, दमा आदि से बचाव हेतु जानकारी दी जायेगी और आवश्यकतानुसार औषधियां भी वितरित की जायेगी। इसके अतिरिक्त वर्षाजनित बीमारियों से बचाव हेतु आयुष औषधियां, आयुषविंग तथा समस्त आयुष औषधालयों में उपलब्ध है।

Related post