डिंडौरी # कलेक्टर ने निःशुल्क ई-स्कूटी व आईसीएस मोटराईज्ड वितरण के संबंध में बैठक ली

डिंडौरी, गणेश मरावी। जिले में हायर सेकण्ड्री स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क ई-स्कूटी व आईसीएस (मोटराईज्ड) प्रदाय किए जाने हेतु कलेक्टर श्विकास मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें कमेटी के सदस्य एवं वाहन विक्रेता उपस्थित रहे। कलेक्टर मिश्रा ने बैठक में अधिकारी एवं वाहन विक्रेताओं से चर्चा करते हुए वाहन विक्रेताओं को निर्देशित किया कि आईसीई स्कूटी का 90 हजार एवं ई-स्कूटी का 1 लाख 20 हजार की राशि ही अधिकतम स्वीकृत की जाएगी। उक्त राशि में वाहन की एक्स शोरूम प्राइज, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेन्स, हेलमेट (दो नग) एसेसीरीज आदि सम्मिलित हैं। पात्र विद्यार्थियों को पसंद का वाहन चयन करने पर वाहन विक्रेता के द्वारा कोटेशन में एक्स शोरूम प्राइज रखने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि रजिस्ट्रेशन, इंसोरेन्स, एसेसीरीज आदि की जानकारी देनी होगी। वाहन विक्रेता के द्वारा समय-सीमा में वाहन उपलब्ध कराए जाएं। वाहन विक्रेता के द्वारा पात्र विद्यार्थियों को वाहन उनके निवास स्थान पर 20 अगस्त के पूर्व वाहन उपलब्ध कराना होगा। पात्र विद्यार्थियों के लाईसेंस व लर्निंग लाईसेंस, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति 7 अगस्त तक कार्यालय में उपलब्ध कराएं।