डिंडौरी # जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा

 डिंडौरी # जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा
SET News:

डिंडौरी,गणेश मरावी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला डिण्डौरी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में नियमित टीकाकरण सुदृढीकरण, मीजल्स रूबेला वैक्सीन की डोज से छूटे हुये 5 वर्ष तक के बच्चों एवं टीकाकरण से छूटी हुई गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किये जाने के उद्देश्य से सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का आयोजन तीन चरणों में किया जायेगा। सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त, द्वितीय चरण 11 से 16 सितम्बर एवं तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर की अवधि में आयोजित किया जाएगा।

यह अभियान यूविन पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जाएगा। अभियान की सूक्ष्म कार्ययोजना निर्माण हेतु विकासखण्डों के समस्त क्षेत्रों में हेड कांउट सर्वे एएनएम, एमपीडब्ल्यु, आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा किया गया है। हेड कांउट सर्वे के आधार पर टीकाकरण से छूटे हुये 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का सूचीकरण किया गया है, जिनका टीकाकरण इस अभियान के दौरान किया जाएगा। इस अभियान में प्रथम चरण 5 वर्ष तक के 3503 बच्चों एवं 455 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Related post