डिंडौरी # समाधान आपके द्वार शिविर के तहत जिले में कुल 367 प्रकरणों का निराकरण

 डिंडौरी # समाधान आपके द्वार शिविर के तहत जिले में कुल 367 प्रकरणों का निराकरण
SET News:

डिंडौरी,गणेश मरावी। सचिव जिला विधिक प्राधिकरण डिंडोरी ने बताया कि जिले में आज शनिवार को आयोजित समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत जिले में 367 प्रकरणों का निराकरण किया गया है।
समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला मुख्यालय एवं तहसील न्यायालयों के लिये खण्डपीठों का गठन किया गया था। समाधान आपके द्वार शिविर के अंतर्गत 10 सिविल प्रकरण, 214 अपराधिक प्रकरण, 232 राजस्व प्रकरण, 5 वन प्रकरण, 6 विद्युत प्रकरण, 22 पुलिस प्रकरण और 9 अन्य प्रकरणों सहित कुल 498 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें 367 प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया गया है।

Related post