डिंडौरी # पुलिस ने ”मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत विद्यार्थियों को किया जागरूक

 डिंडौरी # पुलिस ने ”मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत विद्यार्थियों को किया जागरूक
SET News:

डिंडौरी, गणेश मरावी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा ”मैं हूं अभिमन्यु” के तहत एक अगस्त से 15 अगस्त तक अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम, अनु.अधि.पु शहपुरा मुकेश आबिद्रा, डीएसपी महिला प्रकोष्ठ विजय गोठरिया के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी विक्रमपुर संतोष यादव ने विक्रमपुर एम फॉर सेवा छात्रावास में ”मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत बच्चों को महिला सुरक्षा एवं महिलाओं व बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम के विषय में जागरूक किया गया है।
कार्यक्रम में बच्चों को अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि ये अभियान आपको अभिमन्यु बनाने के लिए है। जिसमें नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा जैसे विकारों के लिए सजगता से कार्य करने की आवश्यकता है एवं अपराध का पता चले चुप न रहे, आवाज उठाए, हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पुलिस की मदद लें।
महिला हेल्पलाइन, पुलिस हेल्पलाइन एवं सायबर हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, राष्ट्रीय महिला आयोग की जानकारी देते हुए इनका सही समय कैसे उपयोग करें इसकी भी जानकारी दी।
बच्चों को समझाने इसका उद्देश्य यह है कि बदलाव की शुरुआत पढ़ने वाले युवाओं से हो और इस अभियान का नाम अभिमन्यु रखा गया है, ताकि बच्चा गर्भ से ही महिलाओं का सम्मान करना सीखे, क्योंकि मां बच्चों की प्रथम पाठशाला होती है। उक्त कार्यक्रम में चौकी प्रभारी सहित आरक्षक खेमराज, छात्रावास अधीक्षक धीरज सिंह उपस्थित रहे।

Related post