डिंडौरी # स्नेह यात्रा का किया गया शुभारंभ, जगह-जगह आयोजित की गई कार्यक्रम

 डिंडौरी # स्नेह यात्रा का किया गया शुभारंभ, जगह-जगह आयोजित की गई कार्यक्रम
SET News:

डिंडौरी, गणेश मरावी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा 16 अगस्त 2023 से 26 जुलाई 2023 तक स्नेह यात्रा का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। इसी कड़ी में डिण्डौरी जिले की यात्रा का शुभारंभ 16 अगस्त को करंजिया ब्लॉक के कबीर चबूतरा से प्रारंभ किया गया है। उक्त यात्रा में प्रमुख संत के रूप में स्वामी कालीनंद महाराज, दस महाविद्या शक्तिपीठ, सैनिक सोसायटी जबलपुर (राजकीय अतिथि) का मार्गदर्शन जनमानस को प्राप्त हो रहा है। बताया गया कि यह यात्रा प्रत्येक दिन लगभग 10 ग्रामों से निकल रही है। बुधवार को यह यात्रा जिले की करंजिया विकासखण्ड के ग्राम कबीर, जगतपुर, बोंदर, अमलडीहा, बरबसपुर, रहंगी, सुनपुरी, काटीगहन, जाड़ासुरंग, बगडबरी एवं ददरगांव में सम्पन्न हुई। स्वामी के द्वारा समस्त ग्रामों में ग्रामवासियों को आपसी प्रेम, सहयोग, स्नेह साथ ही जातिपांति, उंच-नीच, अमीर-गरीब, छूआछूत इन सबसे उपर उठकर सभी को सामूहिक रूप से समाज में सामूहिकता से रहने का संदेश दिया जा रहा है। यात्रा में प्रमुख रूप से मुख्य संत स्वामी कालीनंद महाराज, दस महाविद्या शक्तिपीठ, सैनिक सोसायटी जबलपुर (राजकीय अतिथि), बद्री प्रसाद चौहान, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद जिला डिण्डौरी, विकासखण्ड समन्वयक जन अभियान परिषद भानु प्रताप मरावी, कबीर ग्राम से प्रीती मरावी, फूलचंद यादव एमएसडब्ल्यू विद्यार्थी, जगतपुर से रमेश पेन्द्रो सरपंच, जगदीश धुर्वे, महेश धुर्वे जनपद सदस्य, बोंदर से रमेश उइके, देवसिंह धुर्वे, करंजिया से अजय राय बीआरसी एवं प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय करंजिया, राजेश वंशकार, दिलीप सोनवानी, हीरा टांडिया मेंटर, अखिलेश्वर तिवारी, भूपेन्द्र मरावी, ओंकारेश्वरी आर्मो बीएसडब्ल्यू छात्रा, यशवंती परस्ते, सुशीला पेन्द्राम, राकेश धुर्वे, अमलडीहा से शंतर सिंह पेन्द्रो, बरबसपुर से लाडली सिंह उइके सरपंच, राजकुमार मोंगरे भाजपा मंडल अध्यक्ष, त्रिवेणी ठाकुर प्रस्फुटन समिति सदस्य, ढोली राम पेन्द्राम, समिति अध्यक्ष आदि की सहभागिता रही।

Related post