डिंडौरी# में देशी -विदेशी मदिरा का अवैध व्यापार चरम पर, आबकारी अधिकारी दे रहे रटा रटाया ज्वाब, हाथभट्टी कच्ची शराब पकड़कर बटोर रहे सुर्खियां

डिंडौरी,गणेश मरावी। डिंडौरी जिले में जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध देशी विदेशी मदिरा का व्यापार खुलेयाम हो रहा है। शराब ठेकेदार के द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेयाम देशी विदेशी मदिरा की सप्लाई कर विक्रय कराई जा रही है। जिला मुख्यालय में बिक रही अवैध शराब पर आबकारी विभाग का नजर नही पड़ती है। वहीं गांवों में जाकर हाथभट्टी कच्ची शराब पकड़कर सुर्खियां बटोर रहे हैं। साथ ही कई स्थानों में बिक रही अवैध षराब को लेकर बात की जाती है तो उनके द्वारा रटा रटाया ज्वाब दिया जाता है,उनके द्वारा जानकारी नही है कहकर की बचने की कोशिश किया जाता है।
आबकारी विभाग ने की 05 प्रकरण कायम
कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु आबकारी विभाग वृत्त शहपुरा में अवैध शराब रखने व बिक्री संबंधी प्राप्त शिकायतों के आधार पर दबिश कर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में मीना बाई पति मेकू ग्राम सुहगी से 8 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब, रामकरन वनवासी पिता हीरा लाल ग्राम सुहगी से 9 लीटर हाथभट्टी शराब, संतोष सिंह मार्को पिता करन सिंह मार्को ग्राम रयपुरा से 10 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद, जुगल किशोर राय पिता प्रेम दत्त राय ग्राम रयपुरा से 25 पाव जीनियस, 2 पाव एमडी विहस्की और 3 पाव जीनियस रम अवैध शराब जप्त किया गया। ग्राम कोहानी देवरी मे नाला किनारे झाड़ियों में शराब बनाने हेतु तैयार लावारिश 100 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। इस प्रकार पंजीबद्ध कुल 5 प्रकरण में जप्त कुल 17 लीटर हाथ भट्टी शराब और 100 किलोग्राम महुआ लाहन और 10 पाव प्लेन मदिरा, 27 पाव विहस्की, 3 पाव जीनियस रम विदेशी मदिरा की अनुमानित कीमत 17540 रुपए है। उक्त सभी प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) “ क“ और धारा 34 (1) “ च“ तहत पंजी किया गया है। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एम. आर. उइके, आबकारी उप निरीक्षक सम्हर सिंह धुर्वे सहित आबकारी के स्टाफ मौजूद थे।