सहायक संचालक कमलकिशोर मेरावी का मंडला स्थानांतरण, डिंडौरी में अपने दायित्वों को बेहतर तरीके से किया निर्वहन,अन्य सहायक संचालकों का ट्रांसफर की सूची देखिए

 सहायक संचालक कमलकिशोर मेरावी का मंडला स्थानांतरण, डिंडौरी में अपने दायित्वों को बेहतर तरीके से किया निर्वहन,अन्य सहायक संचालकों का ट्रांसफर की सूची देखिए
SET News:

डिंडौरी,गणेश मरावी।  मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई विभाग के अधिकारियों को इधर से उधर करने का शिलशिला जारी है। 14 सितंबर को जनसंपर्क संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने 06 सहायक संचालकों का स्थानांतरण किया है। इसी क्रम में डिंडौरी में पदस्थ जनसंपर्क अधिकारी कमलकिशोर मेरावी का स्थानांतरण मंडला जिले में किया गया है। सहायक संचालक कमलकिशोर मेरावी को विगत दिनों जबलपुर जिला जनसंपर्क कार्यालय में अटैच किया गया था,जहां से आयुक्त जनसंपर्क ने मंडला जिले में स्थानांतरण कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। सहायक संचालक कमलकिशोर मेरावी डिंडौरी जिले में रहकर अपने दायित्वों को बेहतर तरीके से निर्वहन किया है।

 

इनकी हुई स्थानांतरण

 

जनसंपर्क संचालनालय मध्यप्रदेश शासन से जारी आदेश के अनुसार सुरेंद्र तिवारी जि.ज.स.कार्यालय बैतूल से राजगढ़,मुकेश दुबे मुख्यालय भोपाल से बैतुल,अनिल पटले को बालाघाट से खरगोन,पुष्पेंद्र वास्कले को खरगोन से बालाघाट,कमलकिशोर मेरावी को डिंडौरी से मंडला एवं यशवंत सिंह बरारे को सागर से छतरपुर स्थानांतरण किया गया है। आयुक्त जनसंपर्क ने स्थानांतरित अधिकारियों को नवीन पदस्थापना स्थल पर तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए है।

 

 

Related post