डिंडौरी# में धान एवं मोटे अनाज विक्रय हेतु पंजीयन 20 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक, किसान घर बैठे पंजीयन कर सकेंगें, निःशुल्क पंजीयन कराये जाने की व्यवस्था

SET News:

डिंडौरी,गणेश मरावी।  जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी ने बताया कि 01 सितम्बर से 20 सितम्बर 2023 से 05 अक्टूबर 2023 तक पंजीयन की अवधि निर्धारित की गई है। तत्संबंध में कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में खरीफ पंजीयन व्यवस्था को सुगम बनाया गया है। अब किसान स्वयं ही घर बैठे पंजीयन कर सकेंगें। किसानों को लाईन में लगकर पंजीयन कराने से मुक्ति मिलेगी।

किसानों के द्वारा पंजीयन करने या कराने हेतु दो प्रकार की व्यवस्था की गई है। निःशुल्क व्यवस्था में ग्राम पंचायत पर स्थापित सुविधा केन्द्र, जनपद पंचायत पर स्थापित सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र, एम.पी. किसान एप्प, सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रां में निःशुल्क पंजीयन कराये जाने की व्यवस्था की गई है। शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिये पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था भी की गई है, जिसमें एम.पी. ऑनलाइन, कियोस्क पर कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्रों, और साईबर कैफे पर अधिकतम निर्धारित दर 50 रूपये शुल्क के साथ यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कृषक अपनी सुविधा के अनुसार 20 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2023 तक धान एवं मोटे अनाज के विक्रय हेतु अपना पंजीयन करा सकते है।

Related post