45 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी,परिवार में पसरा मातम,कारण अज्ञात

डिंडौरी,गणेश मरावी। कोतवाली थाना डिंडौरी अंतर्गत ग्राम देवरी रैयत निवासी 45 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना मंगलवार के शाम की बताई जा रही है,घटना की जानकारी लगते ही गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल में परिजनों समेत काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। परिजनों द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी,कोतवाली पुलिस ने बुधवार को शव का पीएम करा परिजनों को सौंप दी है,साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम देवरी निवासी कैलाश पिता चोप सिंह 45 वर्षीय ने मंगलवार की देर शाम को घर में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच की जा रही है।