डिंडौरी# में अश्लील वीडियो वायरल,संगठन के नाम पर 10 लाख की डिमांड ,हाई – प्रोफाईल वीडियो सामने आने की आशंका, क्षेत्र में मची खलबली,जानिए पूरा मामला

डिंडौरी,गणेश मरावी। डिंडौरी जिले में विगत दिनों से एक अश्लील वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वीडियो दबाने के लिए 10 लाख की मांग की गई है। वहीं हाई – प्रोफाईल वीडियो भी सामने आने की आशंका जताई जा रही है। ऑडियो – वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में खल बली मच गई है। दरअसल विगत दिनों डिंडौरी जिले के शहपुरा में आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था,जिसमें अब एक और अध्याय जुड़ता नजर आ रहा है। इस मामले को लेकर नगर का एक संगठन के लिए एक शख्स ने वीडियो में दिखाए जा रहे शख्स से संगठन के नाम पर 10 लाख रुपयों की मांग कर डाली। जिससे कि यह मामले ज्यादा तूल न पकड़ पाये,वहीं लोगों में चर्चा है कि आखिर यह संगठन यदि वास्तव में जनहित के लिए बनाया गया है तो फिर ये लाखों की मांग करने का ऑडियो काॅल रिकार्डिंग क्या दास्तां बयां कर रहा है।
इससे तो साफ जाहिर होता है कि मौके का फायदा उठा रहे है। वहीं बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो की घटना के बाद से इसमें लिप्त दो लोग शहर ही छोड़ चुके हैं,ऐसी बात सामने आ रही है। वहीं इसकी लिखित शिकायत करने की बात भी जल्द सामने आ सकती है। बहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद उसे दबाने लिए लाखों रुपयों के मांग का ऑडियो काॅल रिकार्डिंग भी जनचर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही लोग यह कह रहे हैं कि आखिर शहपुरा में चल क्या रहा है भाई ? ऐसी घटनाएं तो कभी महानगरों में देखने-सुनने को मिलती थीं। अब यहां इस तरह की घटनाओं से कहीं न कहीं क्षेत्र की छवि धूमिल हो रही है। वहीं यह वायरल वीडियो की शुरूआत कहां से और किस उद्देश्य से की गई…? यह तो वायरल करने वाला ही बता सकता है। हालांकि वायरल वीडियो के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की बातें होना भी लाजमी है। ऑडियो काॅल रिकार्डिंग ने भी इस मामले में थोड़ी हवा भर दी है,अब इस मामले की परतें धीर-धीरे खुलती नजर आ रही हैं, और अब लोग यह भी कयास लगाए रहे हैं कि जल्द ही हाई-प्रोफाइल वीडियो भी जल्द सामने आएगा।