डिंडौरी# में समय सीमा की बैठक संपन्न, निर्वाचन संबंधी कार्यों की मॉनीटरिंग करने एवं दायित्वों को बेहतर निर्वहन करने के निर्देश

डिंडौरी,गणेश मरावी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन संबंधी कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग करें। साथ ही मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी करें, जिससे मतदान केन्द्रों में आवश्यक सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की जा सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मिश्रा ने समय-सीमा की बैठक में निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी विमलेश सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, एसडीएम शहपुरा निशा नापित सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर विकास मिश्रा ने समय-सीमा की बैठक में सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण गंभीरता के साथ निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों का अक्षरसः पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्वाचन कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतीं जायेगी। सभी अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना, आपसी समन्वय एवं सामजंस्य के साथ कार्य करें।
अपने दायित्वों का निर्वहन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों और निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित करें। कलेक्टर विकास मिश्रा ने निर्वाचन के दौरान लगने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की प्रशिक्षण, मतदान दलों को सामग्री वितरण तथा उसकी प्राप्ति, मतदान दलों के परिवहन आदि की समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचन के दौरान उपयोग किये जाने वाले विभिन्न पोर्टलों, ऑनलाइन व्यवस्था, आईटी प्लान, स्वीप अभियान, कानून व्यवस्था, डाक मतपत्रों की व्यवस्था, स्ट्रांग रूम प्रबंधन, प्रेक्षक प्रबंधन, शिकायत निवारण एवं हेल्पलाइन सेंटर की व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान, व्यय लेखा प्रबंधन, आदर्श आचरण संहिता के पालन कराने तथा संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।