जबलपुर # किराना दुकानदार ने की चोर की कैंची मारकर हत्या

 जबलपुर # किराना दुकानदार ने की चोर की कैंची मारकर हत्या
SET News:

जबलपुर, सुनील सेन। जिले में एक किराना दुकान संचालक ने चोर की कैंची मारकर हत्या कर दी। घटना संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धनमंत्री नगर चौकी क्षेत्र लाल बाबा नमन बिहार इलाके की है। पुलिस ने चोर की हत्या करने वाले किराना दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार की सुबह की है। मृतक चोर मूलत,नरसिंहपुर जिले के थाना ठेमी का रहने वाला था, जो कि कुछ ही दिन पहले अपने जीजा के घर आया था,संजीवनीनगर थाना क्षेत्र के लालबाबा में अभिषेक सिंह ठाकुर की छोटी सी किराना दुकान है। आज सुबह गोलू पटेल गोबर बीनने के लिए घर से निकला और अभिषेक की किराना दुकान के पास पहुंचा। दुकान में कोई नही दिखा तो मृतक गोलू ने गल्ले में रखें रुपए निकाल कर जाने लगा, उसी दौरान अभिषेक की जैसे ही उस पर नजर पड़ी तो गोलू वहां से भागने लगा तभी अभिषेक ने दुकान में रखी कैंची उठाई और उसके पीछे दौड़ पड़ा। अभिषेक ने गोलू को कैंची फैंककर मारी जो कि सीधे गोलू की जांघ में लगी और वह वही पर गिर पड़ा। गोलू के शरीर से खून बहते देख उसे मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां दोपहर को उसकी मौत हो गई।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिषेक सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है। CSP एचआर पांडे ने बताया कि वारदात की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। शव के पंचनामा के बाद पोस्ट्मार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

satyajeet yadav

Related post