जबलपुर # देशी पिस्टल सहित सलमान खान गिरफ्तार, एक कारतूस भी जप्त

 जबलपुर # देशी पिस्टल सहित सलमान खान गिरफ्तार, एक कारतूस भी जप्त
SET News:

जबलपुर। क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली है कि सलमान खान निवासी पठानी मोहल्ला मझौली का कटंगी रोड़ मझौली में शनि मंदिर बोर्ड के सामने काले सफेद रंग की लाइन वाली शर्ट एवं जीन्स पहने अपनी कमर में एक देशी पिस्टल खोसे हुये खडा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना मझोली की संयुक्त टीम द्वारा कटंगी रोड मझौली में शनि मंदिर बोर्ड के पास दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सलमान खान उम्र 30 वर्ष निवासी पठानी मोहल्ला वार्ड 4, थाना मझौली बताया जो तलाशी लेने पर अपनी पैंट की कमर में एक पिस्टल खोसे एवं पेंट के जेब मे एक कारतूस रखे मिला। सलमान खान द्वारा जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लघन करना पाये जाने पर धारा 188 भादवि एवं धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

वहीं शताब्दीपुरम में ए ब्लाक में एक व्यक्ति अवैध रूप से रिवाल्वर रखे जाने की सूचना पर दबिश दी गई जहां ए ब्लाक के फोर्थ फ्लोर मे टेबल में एक व्यक्ति बैठा मिला जो पुलिस को देखकर कुछ सामान टेबल के नीचे खिसकाते दिखा, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनील डहरवाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बोरमारा तहसील कुरई थाना कुरई जिला सिवनी बताया एवं टेबल के नीचे खिसकाये हुये सामान को चैक करने पर गोल्डन रंग की रिवाल्वर होना पायी गयी, तलाशी लेने पर एक मोबाइल रखे मिला जिसके व्हाटसअप नम्बर पर एक पिस्टल की तस्वीर व्हाटसअप करना एवं विक्रय किये जाने के संबंध में चेट होना पाया गयी। रिवाल्वर जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना लार्डगंज में अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

satyajeet yadav

Related post