जबलपुर # जिले को मिली दो सीआईएफएफ की कम्पनिया, सूपाताल इलाके में पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च

 जबलपुर # जिले को मिली दो सीआईएफएफ की कम्पनिया, सूपाताल इलाके में पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च
SET News:

जबलपुर, सुनील सेन। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जबलपुर में शांति पूर्वक चुनाव कराने के उद्देश्य से जिले को दो सीआईआईएफ की कम्पनिया दी गई है। सीआईएफएफ की दो कम्पनिया मिल जाने से जबलपुर में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक सपन्न हो सकेंगे। जबलपुर गढ़ा थाना क्षेत्र से सूपाताल तक फ्लैग मार्च किया गया ताकि लोगो में चुनाव को लेकर किसी की भय और अराजकता का माहौल निर्मित न हो सके। सूपाताल पहुंचने पर टीम का भव्यता के साथ स्वागत किया गया। प्रदेश में विधानसभा चुनाव शालीनता हो इसके लिए इन जवानो की कम्पनिया लगाई गयी है।

satyajeet yadav

Related post