जबलपुर # मदन महल स्टेशन पर 6 लाख कैश के साथ एक व्यक्ती गिरफ्तार

जबलपुर, सुनील सेन। मदन महल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से रेलवे पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति के पास तक़रीबन 6 लाख रुपये बरामद किये है। थाना प्रभारी जीआरपी शशि धुर्वे ने टीम गठित की बताया की उसे मुखबिर द्वारा सूचना मिली की रेलवे प्लेटफ़ार्म पर एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है, जिसके पास रूपया है। पुलिस ने अपनी टीम चौकी प्रभारी मदन महल राजेश राज के साथ जब प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर जाकर देखा तो उन्हें एक व्यक्ति दिखाई दिया। जीआरपी पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से छ लाख रुपये बरामद किये। पुलिस ने आरोपी से रुपयों के बारे में पूछा लेकिन उसने कोई ठोस जानकारी नहीं दी। पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।