डिंडौरी# में मतदान दल के अधिकारी – कर्मचारियों का प्रशिक्षण 27 एवं 28 अक्टूबर को, अनुपस्थित अधिकारी – कर्मचारियों पर तत्काल प्रभाव से निलंबन की होगी कार्रवाई
डिंडौरी,गणेश मरावी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में 27 अक्टूबर एवं 28 अक्टूबर 2023 तक समय 10.00 बजे से 2.00 बजे प्रथम पाली एवं 2.00 बजे से 5.00 तक द्वितीय पाली में विद्यालयों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। शासकीय चन्द्रविजय महाविदयालय डिंडौरी, शासकीय आदर्श महाविदयालय रंहगी डिंडौरी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट रहंगी डिंडौरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचीन डिंडौरी में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण स्थल में आवश्यक लाईट,माईक,पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं बैठक व्यवस्था संस्था प्रमुख प्राचार्य शास.चन्द्रविजय महाविदयालय, प्राचार्य आदर्श महाविदयालय, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था एवं प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचीन डिंडौरी के द्वारा की जावेगी। कोई भी कर्मचारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित नहीं रहेगा सभी कर्मचारियों की प्रशिक्षण आदेश तामील कराकर पावती प्राप्त की गई हैं,यदि कोई कर्मचारी निर्धारित प्रशिक्षण स्थल एवं निर्धारित समय ,दिनांक में अनुपस्थित रहता हैं तो उसी दिन तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही किया जाकर सेवा से पृथक करने की कार्यवाही भी की जावेगी। सभी प्रशिक्षण प्राप्त करनें वाले कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता हैं कि अपने-अपने निर्धरित प्रशिक्षण स्थल में ही उपस्थित होवें। प्रशिक्षण स्थल में उपस्थिति सत्यापन हेतु कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। चन्द्रविजय महाविद्यालय पी.एस.राजपूत क्रीड़ा प्रभारी, चन्द्रविजय महाविद्यालय राजेश हरदहा सहा.ग्रेड-3, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचीन डिंडौरी राजेश मरकाम सहा.ग्रेड-3, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचीन डिंडौरी मनमोहन महोबिया निरीक्षक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पी.एल.कोकड़िया सहा.ग्रेड-2, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जयदीप कछवाहा सहा.ग्रेड-3, आदर्श महाविदयालय रहंगी के.पी.पाण्डेय सहा.ग्रेड-3, आदर्श महाविदयालय रहंगी हरीष वर्मे सहा.ग्रेड-3 को निर्देशित दिया गया है।