डिंडौरी# में पुलिस लाईन स्थित सभागार में प्रशिक्षण आयोजित: पैरामिल्ट्री फोर्स की प्रशिक्षण ,एसपी एवं एएसपी ने दी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपर्ण संपन्न कराने के निर्देश

डिंडौरी,गणेश मरावी। पुलिस लाईन डिंडौरी सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष व शांतिपर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने हेतु पैरामिल्ट्री फोर्स को 01 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित पैरामिल्ट्री फोर्स को चुनाव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से नक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही,रोड ओपनिंग पार्टी की भूमिका,मतदान के पूर्व एवं मतदान दिवस,मतगणना दिवस एवं ईव्हीएम गार्डिंग के साथ-साथ स्थानीय पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर प्रशिक्षित किया गया।