डिंडौरी# में समीक्षा बैठक : प्रत्येक दिन स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक एवं समस्त मैदानी कार्यकर्ता उपस्थित रहें, दवाईयां एवं उपकरणों को निरंतर चालू रखने के निर्देश

 डिंडौरी# में समीक्षा बैठक : प्रत्येक दिन स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक एवं समस्त मैदानी कार्यकर्ता उपस्थित रहें, दवाईयां एवं उपकरणों को निरंतर चालू रखने के निर्देश
SET News:

डिंडौरी,गणेश मरावी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय डिंडौरी के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत समीक्षा बैठक ली गई गई है। इस दौरान कलेक्टर विकास मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडौरी सुश्री विमलेश सिंह के द्वारा जिले के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिन स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक एवं समस्त मैदानी कार्यकर्ता उपस्थित रहें व स्वास्थ्य सेवाऐं आम जन के निरंतर प्रदाय किया जाना सुनिश्चित करें। समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित रूप से भ्रमण कर व्यवस्था में सुधार कराते हुए आवश्यक दवाईयां एवं उपकरण निरंतर चालू स्थिति में होने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक के दौरान डॉ. सुरेश सिंह मरावी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अजय राज सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डिंडौरी, डॉ. ममता दीवान जिला स्वास्थ्य अधिकारी, दिलीप कछवाहा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त चिकित्सक जिला चिकित्सालय, समस्त कार्यक्रम नोडल अधिकारी, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त बीपीएम/बीसीएम/बीईई उपस्थित रहे।

 

 

Related post