कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया करंजिया क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया करंजिया क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
SET News:

डिंडौरी,गणेश मरावी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा द्वारा 40 नक्सल/संवेदनषील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को करंजिया विकासखण्ड के वाऊली, जोगीगुवारा, बिजोरी, चैरादादर, खारीडीह, उफरी, गोयाल, जगदेयी, झनकी, विठलदेह आदि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को पोलिंग बूथ पर लाईट, पानी, पहुंच मार्ग, शौचालय व मतदान दलों के रूकने की व्यवस्था करने के निर्देष दिये। उक्त 40 नक्सल/संवेदनषील मतदान केन्द्रों में सुबह 07ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक मतदान किया जावेगा। साथ में उपस्थित आर.एस. कुषवाहा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करंजिया, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, बी.एल.ओ., षिक्षक, जनषिक्षक, बीआरसी अजय राय मौजूद थे।

गोपालपुर चेक पोस्ट का भी किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने गोपालपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया एवं अधिकारी/कर्मचारियों से चर्चा के दौरान आवष्यक निर्देष दिये।

Related post