मतदाताओं को जागरूक करने खेला गया क्रिकेट मैच , छ टीमों ने लिया हिस्सा ,कल खेला जाएगा फाइनल मैच कलेक्टर ने खिलाड़ियों को दिलाई शपथ

 मतदाताओं को जागरूक करने खेला गया क्रिकेट मैच ,  छ टीमों ने लिया हिस्सा ,कल खेला जाएगा फाइनल मैच  कलेक्टर ने खिलाड़ियों को दिलाई शपथ
SET News:

डिंडौरी,गणेश मरावी। शनिवार को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सद्भावना क्रिकेट मैच टीमों ने खेला कलेक्टर विकास मिश्रा ,जिला पंचायत सी विमलेश सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर स्वागत किया, मतदान के लिए शपथ दिलाई और फिर राष्ट्रगान गाया गया इसके बाद टीमों ने मैच खेला। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा द्वारा बोलिंग करके क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने किया उम्दा प्रदर्शनशुरुआत का मैच टीम बूढ़नेर एलवेन और खरमेर एलेवन के बीच खेला गया। बूढ़नेर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 111 रन बनाए।वही खरमेर इलेवन टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रन बनाए लेकिन 35 रन से हार गई।वही दूसरा मैच नर्मदा इलेवन और सिलगी इलेवन टीम के बीच ओवर का मैच खेला गया।

 

 

 

सिलगी इलेवन ने ओवर में 56 रन बनाए, जवाब में नर्मदा इलेवन ने 09 विकेट से मैच जीत लिया। तीसरा मैच मझरार और चकरार इलेवन के बीच आठ ओवर का खेला गया। मझरार इलेवन ने 8 ओवर में 108 रन का लक्ष्य खड़ा किया जवाब में चकरार इलेवन 81 रन बनाकर आलआउट हो गई और मझरार इलेवन ने 28 रन से मैच जीत लिया। मझरार इलेवन के कप्तान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने बेहतरीन फिल्डिंग करते हुए बैट्समैन को रनआउट कर दिया। रविवार को नर्मदा इलेवन और मझरार इलेवन के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा और जो टीम जीतेगी वह बुढ़नेर इलेवन से फाइनल मैच खेलेगी। मैच के दौरान रामजीवन वर्मा, खेलेंद्र सिंह, संदीप शुक्ला, पवन पटेल, रविशंकर, जनपद सी निखिल कटारे, आर.पी. कुशवाहा प्रभारी नेहरू युवा केंद्र डिंडोरी, आनंद मौर्य, मीना परते, आरती सोंधिया, जीवन बर्मन सही लोग मौजूद  रहे।

 

 

उक्त प्रतियोगिता के मैदान संबंधी तैयारियां चेतराम अहिरवार, नगरपालिका से शुक्ला जी का विशेष सहयोग रहा क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बैंकर्स, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, वन विभाग आदि समस्त विभागों के कर्मचारी/अधिकारी मौजूद रहे। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजन करने से समस्त लोगों में एवं खिलाड़ियों में उत्साह देखा गया। शेष प्रतियोगिता 29-10-2023 को उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में फाइनल खेला जाएगा।

 

 

Related post