कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्रों में करें भर्ती : कलेक्टर

 कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्रों में करें भर्ती : कलेक्टर
SET News:

कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्रों में करें भर्ती : कलेक्टर

– स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक संपन्न

डिंडौरी,गणेश मरावी।  कलेक्टर विकास मिश्रा की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में संपन्न हुई। जिसमे कलेक्टर द्वारा एनआरसी में आवश्यक व्यवस्था में सुधार, कुपोषित बच्चों की विशेष देखभाल, सिकल सेल के मरीजों की विशेष देखभाल, टी.बी. के मरीजों की देखभाल के साथ-साथ ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को एनआरसी, आंगनवाडी, कन्या छात्रावासों में संयुक्त निरीक्षण के निर्देश दिए गए। मतदान दिवस के तत्काल पश्चात हितग्राही मूलक कैंप, हैल्थ कैंप आयोजन करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर मिश्रा ने समस्त अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों के साथ साथ अपने मूल कार्य या आकस्मिक सुविधाएं को तत्समय उपलब्ध कराने हेतु आदेशित किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनवाडी केन्द्रों में व्यवस्था सुधार हेतु सुपरवाइजर के निरीक्षण को बेहतर करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मेडीकल ऑफिसर, टीकाकरण अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला प्रबंधक एनएचएम एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post