विधानसभा निर्वाचन को लेकर माइक्रो आर्ब्जबरों की प्रशिक्षण संपन्न

 विधानसभा निर्वाचन को लेकर माइक्रो आर्ब्जबरों की प्रशिक्षण संपन्न
SET News:

डिंडौरी,गणेश मरावी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए आर्ब्जबर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 शहपुरा उदयभानु त्रिपाठी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 डिंडौरी डॉ. कादम्बरी बलकवडे के द्वारा 5 नवंबर को कन्या शिक्षा परिसर रयपुरा जिला डिंडौरी के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रशिक्षण आयोजित की गई। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. जे.आर. झारिया प्राध्यापक, डॉ. सी.पी.उईके, डॉ. आर. के.शुक्ला के द्वारा माईक्रो आर्ब्जबर एवं सेक्टर ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया। 7 एवं 8 नवंबर 2023 को 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांगजनों को फार्म नम्बर 12 डी पर इनकी सहमति के आधार पर घर-घर जाकर पोस्टल बैलट के माध्यम से वोटिंग कराने के निर्देश दिए गए। मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी, एक सेक्टर ऑफिसर, एक कैमरा मैन, एक पुलिस अधिकारी एक माइक्रो आर्ब्जबर की मौजूदगी में पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से वोटिंग होगी। प्रशिक्षण में माइक्रो आर्ब्जबर के कर्तव्य, मतदान दलो के दायित्व, मॉक पोल की प्रक्रिया से लेकर सामग्री जमा करने तक की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही साथ ईव्हीएम मषीनों की प्रक्रिया से भी अवगत कराया एवं डाक मतपत्र की प्रक्रिया बारिकी से जानकारी दी गई। अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी ने माइक्रो आर्ब्जबर के कर्तव्य, मतदान दलों के दायित्व के बारे में आवश्यक जानकारी एवं निर्देश दिए। प्रशिक्षण में प्रेक्षक डॉ. कादम्बरी बलकवडे सामान्य प्रेक्षक, उदयभानु त्रिपाठी, व्यय प्रेक्षक सी. अरूणोदय रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 शहपुरा निषा नापित, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 डिंडौरी रामबाबू देवांगन एवं पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, एसडीओपी, जिला योजना अधिकारी ओपी सिरसे, प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर मिथलेष झारिया, पीएस राजपूत,आरके कोकडिया एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

Related post