डिंडौरी में प्रतिभावान दिव्यांग मतदाताओं को महासम्मेलन: सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य प्रतियोगितयों के माध्यम से किया गया जागरूक,मतदाताओं को वोट देने की अपील

 डिंडौरी में प्रतिभावान दिव्यांग मतदाताओं को महासम्मेलन: सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य प्रतियोगितयों के माध्यम से किया गया जागरूक,मतदाताओं को वोट देने की अपील
SET News:

डिंडौरी में प्रतिभावान दिव्यांग मतदाताओं को महासम्मेलन: सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य प्रतियोगितयों के माध्यम से किया गया जागरूक,मतदाताओं को वोट देने की अपील‏

डिंडौरी,गणेश मरावी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के प्रतिभावान दिव्यांग मतदाताओं को महासम्मेलन में शामिल कर समस्त मतदाताओं को 17 नवंबर के दिन मतदाता महापर्व में शामिल होकर अपना वोट अवश्य देने के लिए अपील की गई। दिव्यांग भाईयों ने अपने जिले के समस्त मतदाताओं को सारे काम छोड़कर 17 नवंबर के दिन वोट देने के लिए अपील की और अपने प्रतिभा के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया। इस महासम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम खेल प्रतियोगिताएं एवं कला के अभिनव प्रयोग केनवास में पेंटिंग, ड्रॉइंग पेंटिंग आदि माध्यमों से समस्त मतदाताओं को जागरूक किया गया। कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, कार्यक्रम में उपस्थित नरबदिया आर्मो शत प्रतिशत हाथ पैर से दिव्यांग अपनी मुंह में पेंटिंग की ब्रुश दबाकर केनवास में पेंटिंग कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके द्वारा बनायी गई पेंटिंग देखकर सामान्य व्यक्ति तो आश्चर्यचकित हो गए। वहीं प्रगति सैयाम ने स्वीप मतदान पर उत्कृष्ट ड्रॉंइंग पेंटिंग तैयार की, शिवपाल यादव, श्याम सिंह परस्ते,जयंती, मुस्कान ने रंगोली में अपनी प्रतिभा बिखेरी।

 

 

 

उपरोक्त कार्यक्रम का अवलोकन करने आए कलेक्टर महोदय एवं स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ द्वारा इन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए कला को प्रसारित करने के आदेश दिए। दिव्यांग कार्यक्रम में आए थान सिंह जो अपनी भाषण के लिए जाने जाते हैं समस्त दिव्यांग भाईयों को शत प्रतिशत मतदान करने का आवहन किया।
नरबदिया आर्मो की केनवास पेंटिंग होगी विश्व प्रसिद्ध
स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपनी कला को बिखेरने आई नरबदिया आर्मो ने होंठों में दबाकर ब्रुश से पेंटिंग कर दर्षकों को आश्चर्यचकित कर दिया नरबदिया ने जिले के समस्त मतदाताओं को 17 नवंबर 2023 वोट देने के लिए की अपील की। नरबदिया के द्वारा बनाई गई पेंटिंग अपने आप में अदभुत है केवल कला को पहचानने वाला कलाकार अभी तक इनके पास तक पहुंचा नहीं है। इनकी प्रदर्शन को देखकर आगामी समय में राज्य स्तरीय एवं विश्व स्तरीय मंचों में देश की पहचान बनाने के लिए दिशा देना शासन की जिम्मेदारी है।

 

 

अंत में व्हील चेयर रेस श्याम सिंह ग्राम पड़रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर शिवपाल यादव ग्राम केवलारी एवं तृतीय स्थान पर रामदयाल परस्ते ग्राम देवरी माल तो वहीं केनवास पेंटिंग नरबदिया आर्मो प्रथम स्थान एवं ड्रॉइंग पेंटिग प्रगति सैयाम ,रंगोली पेंटिंग में प्रथम स्थान कमलेश्वरी धुर्वे को पुरूस्कार एवं प्रस्सति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्याम सिंगौर महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक नोडल स्वीप आनंद मौर्य, नेहरू युवा केन्द्र प्रभारी आर.पी.कुशवाहा, खेल युवा एवं कल्याण विभाग से खेल प्रशिक्षक चेतराम अहिरवार ,सामाजिक एवं न्याय विभाग के समस्त स्टॉफ एवं सुरेन्द्र शुक्ला नगर परिषद, विकलांग विभाग से सुजीत पट्टा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

Related post