दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं से मतदान कराने घर पहुँचे मतदान दल
डिंडौरी,गणेश मरावी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्देशानुसार फार्म 12-डी भरकर घर से ही डाक मतपत्र से मतदान की सहमति देने वाले दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से मतदान कराने बुधवार की सुबह से मतदान दलों का उनके घर पहुँचना प्रारम्भ हो गया है। डिंडौरी जिले में दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के ऐसे 716 मतदाता हैं जिन्होंने घर से मतदान करने की सहमति फार्म-12 डी भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय को दी थी। इन मतदाताओं से घर से मतदान कराने मंगलवार 7 नवंबर से 8 नवंबर तक दो चरणों में मतदान कराया जा रहा है। मतदान कराने जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिये 17 मतदान दल गठित किये गये हैं। मतदान दलों के रूट चार्ट की जानकारी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को दी गई है।