डिंडौरी# में मतदान दलों का प्रशिक्षण संपन्न: मतदान कराने के लिये मतदान दलों का गठन,इतने अधिकारी – कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

 डिंडौरी# में मतदान दलों का प्रशिक्षण संपन्न: मतदान कराने के लिये मतदान दलों का गठन,इतने अधिकारी – कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
SET News:

डिंडौरी,गणेश मरावी। डिंडौरी जिले में आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में सुव्यवस्थित रूप से मतदान कराने के लिये मतदान दलों का गठन किया गया है। इन मतदान दलों के प्रशिक्षण का दूसरा चरण 8 नवम्बर 2023 को सम्पन्न। इस दौरान मतदान दलों में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों और माइक्रो आब्जर्वर मिलाकर 1452 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी,शासकीय मॉडल कॉलेज रंहगी, डिंडौरी एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण सस्थान रहंगी, डिंडौरी में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण सुबह 9 शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास मिश्रा ने निर्देश दिये है कि मतदान दलों में नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन के कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ लेवें। प्रशिक्षण पूर्ण गंभीरता के साथ प्राप्त करें। मतदान दलों को सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों को मतदान कराने के प्रकिया, उनके अधिकार, कर्तव्य, मतदान संबंधी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों, मतदान संबंधी नियम और कानूनों आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण देने का कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया गया।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 103 शहपुरा एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 104 डिंडौरी के लिये मतदान संबंधी बनाये गये फेसिलिटेशन सेंटर
विधानसभा निर्वाचन के मतदान दलों मे नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी, सेक्टर अधिकारी, बीएलओ आदि डाक मतपत्र से अपना मतदान किए। इसके लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 103 शहपुरा एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 104 डिंडौरीके लिये फेसिलिटेशन सेंटर बनाये गये हैं।

Related post